टीआरपी डेस्क। चार माह के शयन के बाद भगवान श्रीहरि विष्णु देवउठनी ग्यारस पर 8 नवंबर को जागेंगे लेकिन वैवाहिक आयोजनों का दौर 19 नवंबर से शुरू होगा। इस बार पंचांगों में विवाह के शुद्ध मुहूर्त देवउठनी ग्यारस के 11 दिन बाद दिए गए हैं।

इस वर्ष अब नवंबर में 6 और दिसंबर 2 मुहूर्त सहित कुल 8 मुहूर्त शेष हैं। इसके बाद 15 दिसंबर को गुरु अस्त होने और मलमास लगने से एक माह के लिए वैवाहिक आयोजन एकबार फिर थम जाएंगे। दिसंबर से जनवरी के बीच मलमास और मार्च से अप्रैल के दौरान मीन की संक्रांति के कारण वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। ज्योतिर्विदों के अनुसार इस बार 3 नवंबर बृहस्पति धनु राशि में आएगा। इसके चलते कन्याओं का गुरु बल वृद्धि होने से विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होंगी।

इस साल सिर्फ 8 मुहूर्त

नवंबर 2019 : 19,20,22,23,28,30
दिसंबर 2019 : 11, 13

अगले वर्ष 2020 में होंगे 52 मुहूर्त

जनवरी : 17, 19, 20, 22, 24, 26, 29, 30 व 31
फरवरी : 3, 5, 9, 10, 16, 19, 20, 21, 26, 27 व 28
मार्च : 1, 2, 8, 11 व 12
अप्रैल : 15, 16, 17, 20, 23, 26
मई : 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20 , 22
जून : 7, 10, 11 , 17
नवंबर : 5, 25,30
दिसंबर : 1, 7, 8, 9, 11

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।