रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कालीबाड़ी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय

श्रीमती इंदिरा गांधी (Late Indira Gandhi) की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित्र कर उन्हें

विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती के अवसर पर उन्हें

याद कर नमन कर रहा है। इन दोनों महान विभूतियों ने देश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया।

 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के एकीकरण मैं अपनी पूरी शक्ति लगाई

और देश को एकजुट किया । इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता (Unity and Sovereignty )

की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी ।

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण लौह पुरुष कहा जाता है , इसी प्रकार

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता है। इन दोनों महान विभूतियों के योगदान को कभी

भुलाया नहीं जा सकता । आज इन दोनों विभूतियों के कार्यों और विचारों को जन जन तक पहुंचाने की

आवश्यकता है।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा , कुलदीप जुनेजा , विकास उपाध्याय और चंद्र देव राय ,

नगर निगम रायपुर के महापौर  प्रमोद दुबे सहित अनेक पार्षद और जनप्रतिनिधि नागरिक बड़ी संख्या

में उपस्थित थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।