पेंटागन – दुनिया के लिए आतंक का पर्याय बने आईएसआईएस (ISIS) सरगना अबू बक्र अल बगदादी (Abu Bakra al bagdadi)

को मार गिराने के लिए अमेरिकी कमांडो की कार्रवाई का पेंटागन ने वीडियो जारी किया है। पेंटागन (Pentagon) के

यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) के ट्वीटर हैंडल से जारी वीडियो में कमांडो अपनी पॉजीशन लेते दिख रहे है।

वीडियो में अमेरिकी फौज सीरिया के इडलिब में बगदादी के ठिकाने की तरफ बढ़ते नजर आ रही हैं.  बता दें कि चार दिन पहले

रविवार को अमेरिकी कमांडो के ऑपरेशन में बगदादी मारा गया था. अमेरिकी कमांडो से घिरने के बाद बगदादी ने अपने बेटों के

साथ खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था.

 

वीडियो में देखी फायरिंग और बमबारी

वीडियो में गोलियां चलती नजर आ रही हैं. अमेरिकी फौज (American Commando) के मुताबिक सीरिया के इडलिब

इलाके में जब अमेरिकी कमांडो बगदादी के ठिकाने के करीब पहुंच रहे थे तभी बगदादी के लड़ाकों ने अमेरिकी सेना के

एयरक्राफ्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में अमेरीकी असॉल्ट फोर्स के कमांडों उस

परिसर की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें बगदादी छिपा हुआ था.

 

समुद्र में फेंका गया अबु बकर अल बगदादी का शव

अमेरिकी फोर्स से घिरने के बाद बगदादी ने विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

(President donald trump) ने कहा था कि बगदादी कुत्तों की मौत मरा है. वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि

बगदादी का शव अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक समुद्र में फेंक दिया गया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।