मुंगेली।  मुंगेली जेल ब्रेक (Mungeli Jail Break) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस (Police) ने जेल से फरार 4 कैदियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि  26 अक्टूबर (26 October) को देर रात क़रीब डेढ़ बजे गंभीर मामलों में बंद चार विचाराधीन कैदी (Prisioner) फरार हो गये थे। जिसको लेकर मुंगेली पुलिस लगातार नाकेबंदी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कवायद में थी और आज सुबह पुलिस ने इंदल उर्फ़ इंद्रध्वज (Indal) को सिलतरा (Siltara) से जबकि तरुण केंवट को लोरमी के महरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इंदल छुपकर परिजनों से मिलने पहुंचा था जहां से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अब पुलिस को दो अन्य बंदियों सुरेश और धीरज की तलाश है। यह सभी क़ैदी मुंगेली ज़िला जेल की बैरक नंबर तीन में निरुद्ध थे। मुंगेली जेल ब्रेक मामले में पर सरकार पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।