दिल्ली प्रदूषण पर शशि थरूर की चुटकी
टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों व सुखियों में घिरे रहने वाले लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर तंज कसा है।
शशि थरूर ने तंज भरे लहजे में कहा है कि ”कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में” शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा है,” कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में..कुछ दिन तो गुजारो Delhi-NCR में..” बता दें कि ‘कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में’ गुजरात टूरिज़म का टैग लाइन है। उसी तस्वीर में नीचे लिखा है डेल्ही इज इंजरियस टू हेल्थ यानी दिल्ली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण केजरीवाल सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रहने का आदेश दिया है।