रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (State Congress in-charge PL Punia) रविवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे।

पीएल पुनिया ने मौजूदा अर्थव्यवस्था और धान खरीदी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला।

पीएल पुनिया ने कहा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

राज्य को केंद्र से पैसा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे 21 हजार करोड़ के कर्ज को लेकर कहा कि धान ख़रीदी के लिए सरकार की अपनी तैयारी है।

केंद्र इस मामले में मदद नहीं कर रही है। केंद्र किसानों के बारे में नहीं सोचती लेकिन भूपेश सरकार किसानों की सरकार है।

पीएल पुनिया ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है।

जीडीपी ग्रोथ कम हुई है। इन सबके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।