टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। अन्नदाता किसानों के लिए मंगलवार को नई दिल्ली से मंगल खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि अब 6000 रुपए की किसान सम्मान निधि पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन खुद आनलाइन करा सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अब किसानों को अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ेगा।

कोई भी इसके पोर्टल पर जाकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

अब तक 7.63 करोड़ किसानों को मिल चुकी है सम्मान राशि

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अब तक देश भर के 7.63 करोड़ किसानों को पैसा मिल चुका है।

इसमें 3.65 करोड़ लोगों को तीसरी किश्त भी मिल चुकी है,लेकिन शेष किसान अभी पैसे का इंतजार कर रहे हैं।

यदि आपने भी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है और अब तक बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान हो गया है।

पीएम किसान पोर्टल पर कराएं पंजीयन

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान भाई अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकता है।

कोई भी इसके पोर्टल पर जाकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

इसका मकसद सभी किसानों को स्कीम से जोड़ना और रजिस्टर्ड लोगों को समय पर लाभ पहुंचाना है।

कृषि मंत्रालय की इस सुविधा के शुरू होने के बाद राज्य सरकारों को किसानों के ब्योरे में आई गलतियों को ठीक करने और सत्यापन में अब समय पहले से काफी कम लगेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।