टीआरपी डेस्क। फ्रांस के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी मालकिन को अचानक दिल का दौर पड़ने से कुत्ते को सीपीआर यानि कार्डियोपल्मोनरी रिसैसिटेशन करते दिखाया गया है।
आपको बता दें कि कार्डियोपल्मोनरी रिसैसिटेशन वो आपातकालीन प्रक्रिया में जिसमें हार्ट अटैक की स्थित में मरीज की छाती पर बाहरी दबाव से जोर.जोर से दबाव डाल कर हार्ट को पंप किया जाता है और इससे मरीज की जान बचाई जा सकती है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला जमीन पर लेटी हुई है और कुत्ता उसके ऊपर चढ़ अपने पैरों से सीपीआर कर रहा ह। दरअसल यह वीडियो कुत्तों की एक ट्रेनिंग का हिस्सा है, जिसमें ये महिला बेहोश होने का नाटक करती है और कुत्ता अपने पैरों के धक्के से उसकी सांस वापस लाने का काम करता है।
आपको बता दें कि उन्नत नस्ल के कुत्तों को कई प्रकार प्रशिक्षण दिया जाता है,जिसमें अजनबियों की पहचान, हमल होने या किसी एक्सीडेंट होने तक पास तक सूचना पहुंचाना या मेडिकल एड तक सूचना पहुंचाना शामिल है। ये वीडियो भी प्रशिक्षण का हिस्सा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।