दिल्ली. दुनिया भर में लोगों का शोषण किया जा रहा है। काम के घंटे बढ़ाये जा रहे है।

कंपनियां वर्क लोड के चलते कर्मचारियों के सप्ताहिक अवकाश को खत्म करने में लगी है तो वहीं माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने जापान में एक नया प्रयोग किया है जिसमें उनके कर्मचारियों की कार्यक्षणता (Work Skill) में विकास हुआ है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने जापान में प्रयोग करते हुए अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन अवकाश (3 days week off) दिया और अध्ययन में ये पाया गया कि जो काम कर्मचारी 6 दिन में करते थे अवकाश के बाद उनके कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी हुई और प्रोडक्टिविटी में करीब पचास फीसदी की वृद्धि हुई. माइक्रोसॉफ्ट ने ये प्रयोग इस साल अगस्त में किया था।

कंपनी ने नवाचार करते हुए मीटिंग्स का समय भी आधे घंटे कर दिया। कर्मचारियों से वन टू वन बातचीत के बजाय आनलाइन बातचीत की जाती थी.

इससे न सिर्फ बिजली खपत में 23 फीसदी की कमी आई बल्कि कई खर्चे भी बचे.

कर्मचारियों ने करीब 60 फीसदी पेपर कम प्रिट किए. कर्मचारियों ने इस प्रयोग को बेहद सफल बताया.

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।