रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में मंगलवार को टीवी पर प्रसारित हुए कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का नाम एक बार फिर सुनने को मिला।

बालीबवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे रिएल्टी शो केबीसी में शो के दौरान एक सवाल पूछा गया था​

सवाल में टीवी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिखाया गया

और चार विकल्प देते हुए यह पूछा गया कि भूपेश बघेल किस पार्टी से संबंधित हैं।

स्क्रिन पर विकल्प थे-

ए- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,

बी-बहुजनसमाज पार्टी,

सी-इंडियन नेशनल कांग्रेस,

डी-भारतीय जनता पार्टी।

स्क्रीन पर तस्वीर देखकर प्रतिभागी महिला को सही जवाब देना था,

लेकिन कंटस्टेंट को सही जवाब नहीं सूझा रहा था। इसके बाद प्रतिभागी ने लाइफ लाइन का उपयोग किया।

प्रतिभागी ने अपने लाइफ लाइन का प्रयोग करते हुए सही जवाब पाने के लिए प्रोग्राम के एक्सपर्ट वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से इस सवाल का सही जवाब जानना चाहा।

इस सवाल के जवाब में राजदीप सरदेसाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी से हैं।

इसके पहले भी केबीसी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़ा हुआ प्रश्न पूछा गया था जिसमें आप्शन में भूपेश बघेल का नाम था।

सवाल यह था कि राजनीति में आने से पहले इनमें से कौन से मुख्यमंत्री अपने पिता के साथ जादूगरी का काम करते थे।

आप्शन में चार नाम थे,

जिनमें पहला आप्शन था भूपेश बघेल,

दूसरा बीएस येदुयुरप्पा,

तीसरा देवेंद्र फणनवीश,

चौथा नाम था अशोक गहलोत. ​जो कि सही जवाब था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।