टीआरपी डेस्क। फिल्म जगत के स्टार कमल हासन साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक

अपनी शानदार फिल्मों से जबरदस्त धमाका करने वाले सुपरस्टार कमल हासन आज अपने 65वें जन्मदिन मना रहे हैं।
उनके जन्मदिन के खास मौके पर हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहें हैं।
कमल हासन कई दशकों से अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीतते आए हैं।
वे न सिर्फ अपनी फिल्में बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अकसर खबरों में रहते हैं।
आइये जानते हैं सुपरस्टार के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ बेहद दिलचस्प बातें।
कमल को स्टार बनाने वाले महशूर डायरेक्टर के बालचंद्र थे।
उन्होंने ही कमल हासन को एक हीरो के रूप में स्थापित किया।
कमल उनके प्रति हमेशा ग्रेटफुल भी रहे।
वहीं एक तरफ कमल हासन बड़े सुपरस्टार बन चुके थे
तो दूसरी तरफ अभिनेता रजनीकांत तब फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कमल हासन की फिल्मों में सपोर्टिंग रोल भी किए।
उन्हें सुपरस्टार बनाने में कमल ने चुपके से अपनी भूमिका भी अदा की।
रजनीकांत के स्ट्रगल के दौर में।
आपको बता दें रजनीकांत को करियर की शुरुआत में या तो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स मिल रहे थे
या फिर कमल हासन स्टारर फिल्मों में सेकंड लीड का रोल।
ये बात जब कमल को महसूस हुई तो उन्होंने 1979 फिल्म आई फिल्म ‘निनैथाले इन्निकुम’ के बाद रजनीकांत के साथ काम करना बंद कर दिया।
फिल्म जगत के कई वरिष्ठ बताते हैं कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि रजनीकांत को दूसरी फिल्मों में मेन हीरो के रोल मिल सकें।
हुआ भी ऐसा ही रजनीकांत को धीरे-धीरे लीड रोल मिलने शुरू हो गए और देखते ही देखते वो सुपरस्टार की ओर कदम बढाते गये
और फिर आज रजनीकांत को कौन नहीं जानता।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।