नई दिल्ली। Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। कांग्रेस शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से 12 बजे के बीच विजय चौक तक पैदल मार्च निकालेगी। प्रतिनिधि मंडल में विपक्षी नेताओं के शामिल होने की बात भी कही जा रही है।

Rahul Gandhi: इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ विपक्ष के नेताओं ने सत्र शुरू होने से पहले बैठक की। इसमें TMC शामिल नहीं हुई। संसद के बजट सत्र के नौवां दिन राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भाजपा संसद में उनकी माफी की मांग कर रही है। भाजपा का कहना है कि राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाए। इस मुद्दे पर लोकसभा में आज फिर हंगामा हुआ।

मल्लिकार्जुन खडगे ने शाम 5 बजे बुलाई हाईलेवल मीटिंग

Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शाम 5 बजे हाईलेवल मीटिंग करेंगे। इसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 14 विपक्षी दल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इन दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार CBI-ED जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं काे टारगेट कर रही है।