टीआरपी डेस्क। अमिताभ बच्चन का क्विज़ गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पिछले कुछ दिनों से विवादों में है।

शो में कुछ ऐसा दिखा दिया गया, जिसे देखकर लोग नाराज़ हो गए और शो को बहिष्कार करने की बात कहने

लगे। कुछ ही दिन पहले ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTV नाम का एक ट्रेंड चल रहा था।

 

इस गलती के लिए शो को टीवी पर दिखाने वाले चैनल सोनी टीवी ने ट्विटर पर लोगों से अपनी गलती के लिए

माफी मांगी। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।मामला इतना बिगड़ गया कि केबीसी के क्रिएटर सिद्धार्थ बासु

और होस्ट अमिताभ बच्चन को भी सोशल मीडिया पर इस बात के लिए मांफी मांगनी पड़ी।

 

दरअसल मामला ये है कि 6 नवंबर यानी बुधवार की रात कौन बनेगा करोड़पति का एक एपिसोड टीवी पर

आ रहा था. इसमें एक सवाल ये था –

 

इनमें से कौन से शासक मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब के समकालीन थे?

ऑप्शंस थे-

A) महाराणा प्रताप,

B) राणा सांगा,

C) महाराजा रंजीत सिंह,

D) शिवाजी.

 

अब इस शो को देखने वाले लोगों ने शिवाजी को सिर्फ शिवाजी बुलाए जाने का ऑफेंस ले लिया. उनका मानना

था कि जिस सम्मान के साथ बाकी शासकों के नाम लिए गए हैं, वैसे ही शिवाजी के नाम के आगे

छत्रपति और बाद में महाराज लिखा जाना चाहिए था. शिवाजी, माफ करिएगा छत्रपति शिवाजी महाराज

को महान मराठा वॉरियर माना जाता है. इसके बाद ट्विटर पर बॉयकॉट सोनी टीवी और बॉयकॉट केबीसी

जैसे कई ट्रेंड्स चलने लगे.

 

सोनी टीवी ने अपनी गलती मानते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो मानते हैं कि उस

एपिसोड में शिवाजी का नाम गलत चला गया. ये उनकी असावधानी का नतीजा है. उन्हें भी इसका

अफसोस है और वो शो के दर्शकों की भी भावना का सम्मान करते हैं. मतलब बहुत सारे शब्दों वो- सॉरी

कहना चाहते थे. ये देखिए सोनी चैनल का ट्वीट-

 


इतने सब के बावजूद ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था. शो, चैनल और मेकर्स सबकी फजीहत हो रही थी. ऐसे में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बासु ने एक ट्वीट किया. इसमें वो लिखते हैं-

 

”केबीसी 11 के सवाल में छत्रपति शिवाजी महाराज की याद में किसी तरह से उनका अपमान या अनादर करने का हमारा इरादा नहीं था. इस सीज़न में उनसे जुड़े कई सवाल रहे हैं, जिनमें उनका नाम पूरे टाइटल के साथ लिखा गया है. चॉइस (ऑप्शन) में उनके नाम में टाइटल नहीं होने की अनदेखी के लिए हम माफी मांगते हैं.”


जैसे सिद्धार्थ बासु ने ये ट्वीट किया, केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें ट्विटर पर कोट करते हुए लिखा-

”हमारी नीयत किसी का अनादर करने की बिलकुल नहीं थी. अगर इस बात से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम क्षमा प्रार्थी हैं.”

अब देखना होगा कि अमिताभ बच्चन की माफी का फैंस और शो देखने वालो पर कुछ असर पड़ता है कि सोनी चैनल की मुश्किलें और बढ़ती हैं.

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।