मुम्बई। आयुष्मान खुराना की बाला का बॉक्स ऑफिस फस्ट डे कमाल कर दिया है। पहले ही दिन

इस फिल्म ने 10.15 करोड़ रुपए कमाए हैं। माना जा रहा था कि पहले दिन इसे 7 – 8 करोड़ रुपए

की कमाई होगी, लेकिन इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाया है।

 

आयुष्मान खुराना की यह सबसे बड़ी ओपनिंग है, उनकी किसी भी फिल्म को पहले दिन इतनी बड़ी

रकम नहीं मिली। आयुष्मान खुराना के खाते में इससे पहले सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड Dream Girl

के नाम था जिसे 10.05 करोड़ पहले दिन मिले थे।

 

अपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की पिछली रिलीज फिल्म Dream Girl ही थी, जिसे एकता कपूर के

प्रोडक्शन ने बनाया था। इस फिल्म ने लगभग 140 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर आयुष्मान खुराना

के लिए नया रिकॉर्ड बनाया। अब माना जा रहा है कि बाला इससे आगे जा सकती है।

 

इस फिल्म की खासी तारीफ और बड़ी बात यह है कि ये Dream Girl से बेहतर है, यह फिल्म एक गहरा

संदेश भी देती है। इससे लग रहा है कि Dream Girl की कमाई को पीछे छोड़ देगी। वैसे ये बातें निर्भर

करती हैं कि आने वाले हफ्ते में रिलीज होने वाली फिल्मों का क्या हाल होता है।

 

 

आयुष्मान के फैन्स ही हैं, जो कल इतनी बड़ी कमाई इस फिल्म को दे गए। शनिवार का आंकड़ा इससे भी

बड़ा हो सकता है। अयोध्या फैसले के कारण लगी धारा 144 का असर ज्यादा रहा और लोग घर से नहीं

निकले तो ही शनिवार की कमाई कम होगी। और अगर बात करें संडे के शो उस दिन तो हाउसफुल होंगे

और खूब कमाई भी करेगी।

 

आयुष्मान का जादू फिर चला है और यह फिल्म शुद्ध रूप से उन्हीं के लिए देखी जानी चाहिए।

तय है कि फिल्म हिट होगी, बस देखना यह है कि कितना आगे यह जाती है। मुनाफा तो इससे बच

ही नहीं सकता क्योंकि बेहद कम लागत में यह बनी है।

 

केवल यह फिल्म 25 करोड़ इसकी लागत से बनी है। अब आसानी से तीन दिन में लागत बाहर होने की

उम्मीद भ्री है। 100 करोड़ तक यह पहुंचेगी या नहीं, यह बात सोमवार की कमाई के बाद कही जा

सकती है। वहीं निर्देशक अमर कौशिक ने इसे बनाया है। दिनेश विजन के प्रोडक्शन की यह फिल्म भी हिट

होना तय है।

 

बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही आयुष्मान खुरना की यह फिल्म चर्चा में थी। पिछले साल की हिट

फिल्म ‘स्त्री’ बनाने वाले अमर कौशिक के खाते में एक और हिट जुड़ना तय है। कानपुर में शूट हुई इस फिल्म

में जावेद जाफरी, सौरभ शुक्ला और सीमा पाहवा ने खूब मजेदार रोल किए हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।