टीआरपी न्यूज/डेरा बाबा नानक। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित भारत-पाक के बीच

खुलने वाले करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए नरेंद्र मोदी ने रास्ता खोलने पर पाकिस्तान के

प्रधानमंत्री का धन्यावाद किया।

 

प्रधानमंत्री बोले.”बाबा नानक की कृपा मुझ पर ऐसे ही बनी रहे”

 

उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती पर आकर वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझ रहे हैं। एस.जी.पी.सी.

द्वारा उनको दिया राष्ट्रीय सेवा पुरस्कार वह गुरु नानक देव जी के चरणों में समर्पित करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी

ने कहा कि गुरु नानक देव जी की कृपा उनपर इस तरह ही बने रहे।

 

मोदी ने कहा कि जब सुल्तानपुर लोधी से गुरु नानक देव जी यात्रा के लिए निकले थे,तब किसी को नहीं

पता था कि वह युग को बदलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी मानवता के लिए प्रेरणा

पुंज हैं। करतारपुर कॉरिडोर खुलने पर सिख भाई-बहनों को हार्दिक बधाई।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस धरती पर आकर वह अपने आप को खुशनसीब समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि

ये उनका सौभाग्य है कि वह आज देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समर्पित कर रहे हैं। जैसी अनुभूति सिख

संगत को ‘कार सेवा’ के समय होती है, वही, उन्हें इस वक्त हो रही है।

 

गुरु नानक देव जी, सिर्फ सिख पंथ की, भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं।

गुरु नानक देव एक गुरु होने के साथ-साथ एक विचार हैं, जीवन का आधार हैं।

 

उन्होंने सीख दी कि धर्म तो आता जाता रहता है लेकिन सत्य मूल्य हमेशा रहते हैं। उन्होंने सीख दी है कि

अगर हम मूल्यों पर रह कर काम करते हैं तो समृद्धि स्थायी होते हैं। करतारपुर के कण-कण में गुरु नानक

देव जी के पसीने की महक मिली है। यहां की वाणी में उनकी  वाणी की गूंज मिली हुई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।