नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट 70 साल से कानूनी लड़ाई में उलझे देश के सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद

पर शनिवार 9 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगा।

 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर

की संविधान पीठ अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है।

 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील इस मुकदमें की 40 दिन

तक मैराथन सुनवाई करने के बाद गत 16 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

देश के संवेदनशील मामले (अयोध्या विवाद) में फैसले को देखते हुए देशभर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

दैनिक जागरण इस लाइव रिपोर्ट के जरिए फैसले से जुड़ा हर अपडेट आप तक पहुंचाएगा। हर ताजा जानकारी

के लिए बने रहे टीआरपी के साथ हम आपको हर अपडेप से अवगत कराते रहेंगे।