पीएम के नाम पाती में किसानों ने दी चेतावनी

मृण्मय बरोई/ जगदलपुर। बस्तर में किसानों के धान समर्थन मूल्य पर का मुददा गरमा गया है। बीजापुर में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले किसानों ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाती लिख कर अपने गुस्से का इजहार किया है।

 

बीजापुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने कहना है कि जब पूर्वी भाजपा की रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों के धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई तो कांग्रेस सरकार के साथ ये सौतेलापन क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम किसानों की पाती में जिक्र मुददों का हवाला देते हुए राठौर ने मांग उठाई कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले खरीफ मौसम में 2500 रुपए के समर्थन पर किसानों के धान खरीदे जाने से किसानों की माली हालत में सुधार आया है, छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से​ किसानों में आशा का संचार हुआ है।

कांग्रेस ने मांग उठाई है कि छत्तीसगढ़ के किसानों का धान समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर खरीदा जाए तथा सेंट्रलपूल में 32 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाए।

अन्य मांगों में प्रदेश को फूड सब्सिडी व जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि 1960 करोड़ रुपए तत्काल जारी किया जाए।

मनरेगा के तहत मजदूरों की लंबित राशि 300 करोड़ जारी करने,किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की शेष राशि 728.82 करोड़ जारी करने,वन भूमि अधिकार पटटे पर लगी रोक हटाने,पीडीएस में कैरोसीन कोटे में की गई कटौती खत्म करने,ओबीसी वर्ग के छात्र.छात्राओं की छात्रवृति पर लगी रोक हटाने और बीजापुर जिले किसानों के भूमि समतलीकरण, बोर खनन, तार फेंसिंग, डबरी निर्माण, तालाब खनन जैसी विभिन्न योजनाओं को शीघ्र मंजूरी दिए जाने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों की मांग पर विचार नहीं किया गया तो बस्तर के किसान क्षेत्र से उत्खनन कर बाहर भेजे जा रहे लोह अयस्क के रेलवे रेक रोकने के लिए बाध्य होंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।