टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र में आखिर किसकी सरकार बनेगी? क्या इस बार शिवसेना संभालेगी महाराष्ट्र की कमान?

कुछ इसी तरह की उलझनों के साथ महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है. चुनाव नतीजों के बाद सबसे

बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को बता दिया है कि वह सरकार बनाने में सक्षम नहीं है.

वहीँ अब शिवसेना से पूछा गया है कि क्या वह सरकार बनाना चाहेगी? ऐसे में एक बार फिर शिवसेना, कांग्रेस और

एनसीपी एक्टिव हो गए हैं. अब देखना ये होगा कि क्या महाराष्ट्र में इतिहास पलटेगा और इस बार शिवसेना का

मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा?

 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात

महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ होती जा रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एनसीपी चीफ शरद पवार

से मिलने जा रहे हैं. इस बैठक से पहले शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को 4 बजे होटल की लॉबी में इकट्ठा होने

के लिए कहा है. वहीं, एनसीपी ने अपने सीनियर नेताओं की बैठक भी 4 बजे बुलाई है.

 

एनसीपी नेता नवाब बोले- कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे

इधर मुंबई में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि वो

कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे, उसके बाद ही अपना निर्णय लेंगे.कांग्रेस के साथ आए बिना कोई विकल्प नहीं

बन सकता है. इसलिए कांग्रेस का फैसला होते ही हम अपना फैसला लेंगे. नवाब मलिक ने कहा कि हमारी पार्टी

वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

 

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- महाराष्ट्र पर विस्तार से चर्चा हुई

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने वर्किंग कमेटी की बैठक के बताया कि मीटिंग में

महाराष्ट्र पर विस्तार से चर्चा हुई है. आगे की चर्चा के लिए महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है और

चार बजे एक बार फिर बैठक होगी और फैसला लिया जाएगा. साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विधायकों के

हस्ताक्षर वाले पत्र सोनिया गांधी को सौंप दिए हैं.

 

शिवसेना विधायकों ने राज्यपाल को दिए जाने वाले पत्र पर हस्ताक्षर किया

शिवसेना विधायकों ने राज्यपाल को दिए जाने वाले पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इनके अलावा शिवसेना के साथ

आने वाले निर्दलीय विधायकों ने भी दस्तखत कर दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खड़ने ने कांग्रेस विधायकों

की राय वाले पत्र पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिए हैं.

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।