नई दिल्‍ली। बैंक के लंबी कतारों से अब आप छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि अब देश के सबसे बड़े बैक

भारतीय स्‍टेट बैंक ​में आप अपने स्मार्ट फोन के जरिये SBI YONO ऐप से आप घर बैठे अपना इंस्‍टा

सेविंग्‍स अकाउंट खुलवा सकते हैं।

 

आईये जानते हैं SBI Insta Savings Account की शर्त क्या—क्या है।

कोई भी व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक है तो SBI में इंस्‍टा सेविंग्‍स अकाउंट खुलवा सकते हैं। इंस्‍टा

सेविंग्‍स अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी है कि जो व्‍यक्ति खाता खुलवाना चाह रहा है तो उसका एसबीआई

में पहले से कोई रिलेशनशिप न हो और उस पर भारत से बाहर किसी तरह की टैक्‍स देनदारी न हो।

SBI Insta Savings Account खुलवाने के लिए आपके पास आधार नंबर, पैन नंबर, ईमेल और आधार से

जुड़ा मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। इसके अलावा, ग्राहक का दूसरे किसी भी बैंक या वित्‍तीय संस्‍थान के

साथ ओटीपी आधारित आधार वेरिफिकेशन अकाउंट नहीं होना चाहिए।

 

 

परिचालन के नियम क्या क्या है।

SBI Insta Savings Account सिर्फ सिंगल नाम से ही खुलवाया जा सकता है और इसका परिचालन भी

डिजिटल तरीके से ही किया जा सकता है। इसके ग्राहकों को कैश ट्रांजेक्‍शन करने की अनुमति नहीं होती है।

इसके साथ—साथ, एक बार में अधिकतम 49,999 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है। खाते में अधिकतम

बैलेंस एक लाख रुपये रखा तक सकता है और साल में कुल मिलाकर 2 लाख रुपये का लेनदेन किया जा सकता है।

इसके अलावा, ग्राहक को अपने इंस्‍टा सेविंग्‍स अकाउंट में न्‍यूनतम बैलेंस भी रखना अनिवार्य है।

 

ये सब सुविधाएं मिलती है।

SBI YONO के जरिये इंस्‍टा सेविंग्‍स अकाउंट खुलवाने के एक साल के भीतर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए

एक बार एसबीआई के ब्रांच जाना होता है। एसबीआई अपने इंस्‍टा सेविंग्‍स अकाउंट के ग्राहकों को रूपे

एटीएम/डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है। हालांकि, एसबीआई अपने इन ग्राहकों को पासबुक, चेकबुक जैसी

सुविधाएं नहीं देता है। हालांकि, एसबीआई अपने इंस्‍टा सेविंग्‍स अकाउंट ग्राहकों को ईमेल के जरिये स्‍टेटमेंट

भेजता है। इसकी सभी प्रक्रिया online होती है।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।