दिल्ली. शायद निचे लिखी खबर पढ़ कर आप हैरान रह जाये क्योकि बेंगलुरू पुलिस का यह कारनामा देशभर

में लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल शहर के यशवंतपुर रोड पर रात होते ही कुछ शरारती लड़के ‘भूत’ बनकर सड़क पर चलने वाले
लोगों को डराते थे. जिससे लोग काफी सहम गए थे. ये लोग भूत बनकर प्रैंक करते थे और उसका वीडियो
यूट्यूब पर डालते थे. लोगों ने इनकी शिकायत पुलिस में की.
लोगों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने भूत बनकर लोगों को डराने वाले 7 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार
किया है. ये सभी नौजवान हैं. ये भूतों की तरह डरावने कपड़े पहनकर रात में सड़क पर चलने वाले राहगीरों
को डराते थे.