रायपुर। मुख्य सचिव आरपी मंडल आज न्यू सर्किट हाउस में प्रदेशभर के कमिश्नर, कलेक्टर और जिला पंचायत

सीईओ की बैठक ले रहे हैं। उनके साथ पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, फॉरेस्ट सिकरेट्री मनोज पिंगुआ, जीएडी

सिकरेट्री डा. कमलप्रीत सिंह मौजूद हैं।

 

आज की बैठक ठीक 10 बजे शुरू हो गई। सीएस मंडल खुद दस बजे से पांच मिनट पहले ही न्यू सर्किट

हाउस पहुंच गए थे। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सीएस मंडल ने

अफसरों से कहा कि अवैघ धान ढुलाई पर कड़ी नजर रखना है।

 

उन्होंने कोचियो और बिचौलियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई पर

विशेष जोर देते हुए कहा कि सड़कों के रखरखाव पर भी अफसर ध्यान दें। मुख्य सचिव ने कमिश्नरों से

कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण के निपटारे की निरंतर समीक्षा करें।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।