मुंबई। भारतीय शेयर मारकेट में गुरुवार का दिन रेड मार्क पर खुला है। बुधवार को अंतिम क्षण में बड़ी

गिरावट के साथ क्लोज हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने गुरुवार को भी 80 अंकों की कमजोरी के साथ

शुरुआत की है।

 

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 73 अंकों की गिरावट के साथ 40,044 के स्तर पर कारोबार कर रहा

था वहीं निफ्टी 32 अंकों की कमजोरी के साथ 11,806 के स्तर पर नजर आया।

 

जहां तक डॉलर के मुकाबले रुपए की बात है तो यह कल के 72.09 के स्तर पर बंद होने के बाद आज

मामूली संभलकर 72.07 के स्तर पर खुला है। Infosys, ICICI Bank और Maruti के शेयर्स आज

के टॉप गेनर्स हैं वहीं Bharti Infratel, Bharti Airtel और IndusInd Bank नीचे आए हैं।

 

इसके पहले दिन बुधवार को अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार नेगेटिव रिपोर्ट्स जारी होने की वजह से

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी,

अमेरिका और चीन के बीच समझौते को लेकर भ्रम और हांगकांग में वरोध प्रदर्शन जारी रहने से

रुझान कमजोर हुआ।

 

सेंसेक्स 229.02 अंक गिरकर 40,116.06 पर बंद हुआ। साथ ही निफ्टी भी 73 अंकों की गिरावट

के साथ 11,840.45 के स्तर पर रहा।

 

वहीं सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान यस बैंक को हुआ, जिसमें 6.51 प्रतिशत गिरावट आई।

एसबीआई, एक्सिस बैंक, वेदांता, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी,

इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में 3.69 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

 

दूसरी तरफ टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी जैसे शेयर

3.76 प्रतिशत तक बढ़त पर बंद हुए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।