शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई नजर आ रहीं हैं। उनकी

एक नई तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह प्ले करती दिख रही हैं। सुहाना अपने पिता शाहरुख के जैसे

एक्टिंग करती नजर आ रही है।

 

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस समय न्यूयॉर्क में स्टडी कर रही है। हालांकि, वह

सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अपने करीबियों से जुड़ी रहती हैं। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल

हो जाती हैं।

 

सुहाना खान की तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस तस्वीर में, एक रिपोर्ट के अनुसार,

सुहाना दूसरे स्टुडेंट के साथ प्ले में एक सीन करती दिखाई दे रही हैं। जो अपने युनिवर्सिटी में एक नाटक

में भाग लिया है।

 

इस पिक्चर में सुहाना ने व्हाइट टैंक टॉप और ब्लैक पैंट पहनी में नजर आ रही है। खुले बालों के साथ टोपी

लगाए वह दिलकश लग रही हैं। वहीं अगर बात करें तो अभिनय के लिए सुहाना का प्यार किसी से छिपा नहीं है।

क्योंकि उन्होंने पहले एक मैग्जीन को बताया था कि अभिनय करना उनकी आकांक्षा है।

 

सुहाना ने अभिनय से प्यार का इजहार करते हुए कहा था कि, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा खास पल था

जब मैंने फैसला किया (एक अभिनेता बनने के लिए)। जबसे मैं छोटी थी, तभी से इन एक्सेंट और इम्प्रेशंस

पर काम किया। लेकिन मैं एक्टिंग को लेकर काफी सीरियस हूं।

 

 

ये एहसास मेरे मम्मी—पापा को तब हुआ। जब उन्होंने स्कूल परफॉर्मेंस ‘द टेम्पेस्ट’ में मुझे ‘मिरांडा’ का किरदार निभाते

देखा। अभी मुझे बहुत कुछ सीखने हैं। लेकिन सबसे पहले मैं विश्वविद्यालय जाकर पढ़ाई पूरी कर लूं।’

 

सुहाना की एक्टिंग और बातों से ऐसा लगता है कि वे भी शाहरूख की तरह एक्टिंग की दीवानी है। खबरें आती है कि वे

भी बॉलीवुड में शामिल होने रूचि रखती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड में पिता ​शाहरूख की तरह करोंड़ो

दर्शकों पर अपना जादू किस तरह से चला पाती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।