नई दिल्ली। तस्वीरों में जो आप देखे रहे हैं वो देश की राजधानी दिल्ली का सीन है, जहां शुद्ध हवा लेने के
लिए भी आपको पैसे चुकाने होंगे। दिल्ली की बिगड़ी हुई तस्वीर ने यह हालत तक पैदा कर दी है। अब
लोगों को शुद्ध हवा लेने के लिए दिल्ली के लोग ऑक्सीजन बार जा रहे हैं।
दरअसल, शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में एक ऑक्सीजन बार की शुरुआत हो गई है।
यहां के साकेत इलाके में इस बार को शुरू किया गया है। जिसमें पैसा खर्च कर चंद शुद्ध सांसें खरीदी जा
सकती हैं। हाल ही में शुरू हुए इस ऑक्सीजन बार के जरिये कस्टमर्स को 7 फ्लेवर्स में शुद्ध ऑक्सीजन
मुहैया कराई जा रही है। इसमें Lemongrass, Oragne, Cinnamon, Spearmint, Peppermint,
Eucalyptus और Lavender शामिल हैं।
दिल्ली में ‘Severe’ लेवल पर है प्रदूषण
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। तीन हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन अब तक
वायु प्रदूषण कम नहीं हो सका है।
शुक्रवार को भी दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण ‘Severe’ लेवल पर रहा। कई इलाकों मे एयर क्वालिटी
इंडेक्स (AQI) तो 700 को भी पार कर गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूबे के
हालात दिन पर दिन किस कदर खराब होते जा रहे हैं। स्कूलों की 2 दिन की हुई छुट्टी
दिल्ली NCR में प्रदूषण बढ़ने के बाद एक बार फिर सभी स्कूलों की गुरुवार से दो दिन की छुट्टी घोषित
कर दी गई थी। इसी वजह से आज भी दिल्ली के सभी स्कूलों में छुट्टी रखी गई है। लोगों की सांसों में अब
भी जहरीली हवा पहुंच रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अपनी चिंता
जाहिर कर चुकी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।