रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुँचे

चुके हैं। बता दें कि दिल्ली में शनिवार को एसईसीसी की महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के साथ-साथ

मंत्री ताम्रध्वज साहू, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होंगे,वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा इस

बैठक  में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

 

दिल्ली रवाना होने से पूर्व माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष

और साथियों के बीच छत्तीसगढ़ के विषयों को रखेंगे। धान खरीदी के मुद्दे को भी सामने लाएंगे। आगामी होने

वाले निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों की जानकारी भी देंगे।

 

मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा सांसदों पर तंज कसते हुए पूछा, क्या किसानों के भरोसे चुनाव जीतकर आने वाले

भाजपा  के सांसद किसानों की बात दिल्ली में नहीं उठाएंगे ? क्या सांसद केवल भत्ता लेने के लिए बने हैं ?

 

उन्होंने कहा कि हम धान खरीदी के मसले पर लगातार पीएम से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि राज्य के

किसानों का हित हो सके, लेकिन बीजेपी के लोगों को बताना चाहिए कि वे किसानों के हित में हैं या उनके अहित में।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।