टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस लाइन में अटैच एक दरोगा को आरआई के आदेश ने इस

कदर गुस्से में डाल दिया कि उसके विरोध के तरीके ने महकमें के अफसरों को सकते में डाल दिया।
दरअसल इटावा में ट्रांसफ़र किए जाने से नाराज़ दरोगा ने विरोध प्रदर्शन के रूप में 65 किलोमीटर की दौड़ लगा
दी। बता दें कि कुछ ही दूर जाने के बाद दरोगा रास्ते में बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया
गया।
अब गुस्से की वजह भी जान लें आप
एसआई विजय प्रताप का कहना है कि ‘आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस) की तानाशाही की वजह से मेरा
ट्रांसफर किया जा रहा है। एसएसपी ने मुझे पुलिस लाइन में ही रहने को कहा था, लेकिन आरआई जबरन मेरा
तबादला बिठोली थाने कर रहे हैं। आप इसे मेरा गुस्सा कहें या नाराजगी, मैंने दौड़ते हुए ही बिठोली जाने का
निर्णय लिया है। बता दें कि विजय प्रताप के बीच रास्ते में ही गिरने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
और फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।
देखें वीडियो
#WATCH Etawah: A Sub Inspector (SI) Vijay Pratap, posted at Police Line police station, ran from the police station with the intention of running up to Bitholi police station, where he has been transferred to. He later fainted on the road and was taken to a hospital. pic.twitter.com/UM66gd41qY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 15, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।