TRP आज की सुर्खियां :
रायपुर/नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिन 19 नवंबर को देश भर में मनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में नवंबर माह में मौसम का तेवर धीरे धीरे बदलने लगा है। बस्तर सहित राज्य के उत्तरी भाग में
सरगुजा संभाग में ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बादलों के साफ
होने पर ठंड़ और बढ़ सकती है।
देश की दूसरी बड़ी खबर ये है कि महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी व कांग्रेस का गठबंधन धरातल पर नहीं आ
पा रहा है। कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलकर शरद पावर के इस बयान को कि शिवसेना और बीजेपी ये
बताए कि सरकार कब बनाएंगे। इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीं शिवसेना और बीजेपी के तल्ख रिश्तों
में भी थोड़ी नरमी आई है।
मुंबई महानगरपालिका के मेयर चुनाव में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए जिसके बाद शिवसेना की
मेयर निर्विरोध चुन ली गई।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।