टीआरपी न्यूज। घर हो या बाहर, दोस्त को या रिश्तेदार या फिर सरकार। लगातार कोशिश

करती है कि लोगों को धूम्रपान के खिलाफ सतर्क करें ।
और बताए कि कैसे यह उनकी जान ले सकता है।
लेकिन सिगरेट के पैकेट्स पर डरावनी तस्वीरें छापने के बावजूद लोगों को कोई फर्क नहीं
पड़ता। वो लगातार स्मोकिंग करते रहते हैं। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है
जो आपको इसी धूम्रपान की वजह से आपके फेफड़ों और शरीर को हो रहे घातक नुकसान
की सच्चाई बयां करेगा।
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर डर के
मारे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। शौक कब लत बन जाता है पता नहीं लगता और जब तक
आप संभल पाएं आपके फेफड़ों की हालत कुछ ऐसी ही हो जाती है।
30 सालों से कर रहा था स्मोकिंग
इस वीडियो में एक धूम्रपान करने वाले के फेफड़े दिखाए गए हैं और उसमें नजर आ रहे फेफड़े
एक धूम्रपान करने वाले ने दान किए हैं। जिन शख्स के यह फेफड़े हैं वो 52 साल का था और 30
सालों से धूम्रपान कर रहा था। उसकी हाल ही में मौत हो गई और उसके फेफड़े दान कर दिए गए।
डॉक्टर्स ने शेयर किया वीडियो
जो वीडियो वायरल हो रहा है वो चीन के वुक्सी पीपल्स अस्पताल का है । जहां के ट्रांसप्लांट करने
वाले डॉक्टर्स ने यह वीडियो बनाया है। उन्होंने डोनेट किए फेफड़ो को किसी दूसरे शख्स के शरीर
में लगाने से इनकार कर दिया । वो लगातार धूम्रपान से इतनी बुरी तरह खराब हो गए थे कि दूसरे
शख्स को नई बीमारियां दे देते। अस्पताल के डॉक्टर चेन जिंगयू ने दूसरे शख्स को ट्रांसप्लांट करने
से साफ मना कर गए। जिंगयू ने कहा कि देश में कईं लोगों के फेफड़े लगातार सिगरेट या दूसरे
धूम्रपान की वजह से ऐसे होंगे। हमारी टीम ने इन फेफड़ों को रिजेक्ट कर दिया।
उन्होंने जोर देते हुए कहा,’देखिए इन फेफड़ों को, क्या अब भी आप सिगरेट पीना चाहेंगे।’
This is what lungs of a chain smoker look like…😱😮 pic.twitter.com/DJLi5CYUce
— Sci-TechUniverse.com (@scitechuniverse) November 18, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।