नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर महाराष्ट्र नेताओं की बैठक चल

रही है। बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज च्वाहाण,बालासाहेब थोराट और नसीम खान मौजूद हैं। इसके पहले

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणगोपाल और मल्लिकार्जुन खडगे के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर

बैठक चल रही थी। इस बैठक में बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान मौजूद थे।

 

कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे।

इस बीच बुधवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सारी बाधाएं खत्म

हो चुकी हैं, कल दोपहर तक सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 5-6 दिन में सरकार बनाने की

प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में लोकप्रिय और मजबूत सरकार बन जाएगी।

 

मोदी से मुलाकात के बाद लग रही थी अटकलें

बता दें आज ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें लगनी

शुरू हो गई थी कि महाराष्ट्र में एनसीपी.भाजपा गठबंधन की सरकार बन सकती है। बदले में शरद पवार को

अगले राष्ट्रपति के उम्मीदवार बनाए जाने के आफर दिए जाने की बात सामने आई थी। मगर शाम होते होते खबरों

का रंग बदल गया। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद सामने आ जाएगा कि महाराष्ट्र में आखिर किसकी

सरकार बनने जा रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।