जगदलपुर। फोर्स की सीधी कार्यवाही से बौखलाए नक्सली अब नए रणनीति बनाने में जुटे गए हैं। हाल ही में पुलिस के हाथ नक्सलियों का 40 पन्नों का दस्तावेज हाथ लगा है, जिससे नक्सली संगठन में जुड़ने वाले नए लड़ाकूओं को स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात का खुलासा हुआ है।

इस दस्तावेज के जरिए जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इसके साथ ही नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को सचेत रहने को कहा गया है।

इसकी जानकारी देते हुए बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, बाहरी देशों से बस्तर के नक्सलियों को इस अत्याधुनिक हथियार की सप्लाई करने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

इससे पहले भी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हो चुके हैं।

‘स्नाइपर काफी अत्याधुनिक हथियार है। इस गन से कैंप के बाहर मोर्चा संभालने वाले जवानों और ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग में निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सली इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं।

जगदलपुर से टीआरपी संवाददाता मृण्मय बरोई की रिपोर्ट…

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।