मुंबई। नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीतिक

सरगर्मी और तेज हो गई है। सूबे में सरकार गठन को लेकर जारी उठापटक के बीच इन दोनों नेताओं की

मुलाकात के बाद सियासी हलकों में कई नए समीकरण की चर्चा जोरों पर है।

 

एक चर्चा तो यह भी है कि महाराष्ट्र में एनसीपी और बीजेपी की सरकार बन सकती है और इसके एवज में

केंद्र में शरद पवार की पार्टी को तीन अहम मंत्रालय मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, इससे आगे चर्चा यह भी

है कि शरद पवार को 2022 के लिए राष्ट्रपति का पद भी ऑफर किया जा सकता है।

 

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन राज्यसभा में एनसीपी के अनुशासन की तारीफ की थी। इसके बाद

से ही सियासी हलकों में नए समीकरण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं। अब पीएम मोदी और

पवार की मुलाकात के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि महाराष्ट्र में नया सियासी समीकरण बन सकता है और

संभव है कि एनसीपी-बीजेपी मिलकर सरकार बना लें।

 

सोनिया गांधी ने कहा, ‘नो कॉमेंट्स’

 

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी सस्पेंस और अटकलबाजी खत्म नहीं हो रही। एनसीपी चीफ की

पीएम मोदी से मुलाकात और सभी सरकार बनाने की राह की सारी बाधाएं दूर होने के शिवसेना नेता संजय

राउत के दावे के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नो कॉमेंट्स कहकर सस्पेंस और बढ़ा दिया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।