दुर्ग। जिले से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आ रही है। लापता 6 साल के मासूम लक्की का शव

सेप्टिक टैंक में मिला है। उतई के छाटा गांव में बुधवार शाम लक्की के लापता होने की शिकायत

मिली थी।

 

पुलिस ने सर्चिंग की तो गांव के ही निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक से बच्चे का शव बरामद किया गया है।

गांव में पीएम आवास योजना के तहत सेप्टिक टैंक का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस आसपास

के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

यह घटना कैसे हुई फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बुधवार की शाम से बच्चे के

नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदकी की रिपोर्ट उतई थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस

सहित परिजन भी लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे।

 

इसी बीच आज सुबह परिजनों की नजर पास बने सेप्टिक टेंक पर गई, जहां उनका 6 वर्षीय बेटा

लक्की यादव का शव पानी में तैरता हुआ नजर आया।

 

तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर

निकलवाने की कार्रवाई करने के साथ-साथ जांच में जुट गई है। फिलहल ये संभावना व्यक्त की

जा रही है कि बच्चा खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में डूब गया होगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।