टीआरपी न्यूज डेस्क महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से सरकार

बना ली है। एक ओर जहां शरद पवार दावा कर रहे हैं कि यह उनका निजी फैसला है, बीजेपी

का कहना है कि उसे एनसीपी के सभी विधायकों का समर्थन मिला है।

 

जानते हैं, क्या कहते हैं बहुमत के आंकड़े….

 

बहुमत का आंकड़ा- 145

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का जरूरी आंकड़ा 145

का है। विधानसभा चुनाव के नतीजों में

भारतीय जनता पार्टी को 105,

शिवसेना को 56,

एनसीपी को 54 और

कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं।

बीजेपी और शिवसेना चुनाव से पहले साथ थीं और ऐसे में दोनों के पास बहुमत का आंकड़ा था।

हालांकि, गठबंधन टूट गया और बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 40 सीटों की जरूरत हो गई

महाराष्ट्र में बहुमत का गणित, जानें अब क्या कहते हैं आकंड़े

 

दल-बदल के तहत अजित को 36 विधायक चाहिए

एनसीपी के पास कुल 54 विधायक हैं। दल-बदल कानून के प्रावधान के तहत अलग गुट को

मान्यता हासिल करने के लिए दो तिहाई विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है।

 

इस लिहाज से अजित पवार को 36 विधायकों का समर्थन चाहिए। अगर अजित 36 या इससे

ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल कर लेते हैं तो उन्हें नई पार्टी बनाने में मुश्किल नहीं होगी।

लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो बागी विधायकों की सदस्यता खत्म हो सकती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।