चंद्रपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के चंद्रपुर से करीब 43 किलोमीटर दूर गढचंदूर स्थित कॉलेज

में अंग्रेजी के प्रोफसर ज़हीर सैयद टीवी पर राज्य की महाराष्ट्र की राजनीतिक खबर देखकर

सदमें में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।

 

और तो और जब ज़हीर सैयद ने कॉलेज में छुट्टी की अर्जी दी तो कॉलेज ने उसे नामंजूर कर

दिया। उनके द्वारा छुट्टी के लिए किया गया आवेदन और उसके लिए बताई गई वजह सोशल

मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

हर पल बदलता रहा घटनाक्रम

 

बता दें कि महाराष्‍ट्र में चले लंबे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस

ने मुख्‍यमंत्री पद और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जयंत पाटिल बनाए गए

एनसीपी विधायक दल के नेता, अजित पवार को हटाया।

 

सियासी उलटफेर के बीच शनिवार को शिवसेना के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी सुप्रीमो शरद

पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे।

 

दूसरी ओर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने वाईबी सेंटर में शनिवार देर शाम अपने विधायकों के साथ

बैठक की. एनसीपी की बैठक के बाद दावा किया गया कि उसके 54 में से 50 विधायक शरद पवार

के ही साथ हैं।

 

बैठक में अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाकर जयंत पाटिल को नया नेता चुना गया।

अब रविवार को जो घटनाक्रम सामने आया है उससे तो आप वाकिफ ही होंगे। ध्यान रहे टीवी पर आने

वाली ऐसी खबरें आपका ब्लडप्रेशर भी बढ़ा सकती हैं।

 

अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।