मंत्री के बचाव में आए सीएम और रवींद्र चौबे,बृजमोहन ने संभाली विपक्ष की कमान

रायपुर। विधानसभा में अनुपूरक बजट की अनुदान माँगों पर चर्चा के दौरान उस समय हंगामा मच गया

जब विपक्षी दल के विधायक अजय चंद्राकर ने कैबिनेट की बैठक में मंत्री के ओएसडी की मौजूदगी पर

सवाल उठाए।

 

अनुपूरक बजट की अनुदान माँगों पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कह दिया यह कैबिनेट असंवैधानिक

है और इसे मैं प्रमाणित कर दूँगा। अजय चंद्राकर के ऐसा कहते ही हंगामा हो गया। मंत्री अमरजीत भगत ने

कहा–यह क्या कह रहे हैं यह तो पागलपन की हद है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा ठीक है मैं प्रमाणित

कर देता हूँ,ग़लत निकलेगी बात तो वापस ले लूँगा। चर्चा में शामिल होते हुए संसदीय रविंद्र चौबे ने कहा हमसे

गलती हो गई क्या आपको विद्वान सदस्य कह दिया तो।

 

इस के बाद बृजमोहन अग्रवाल उठे और उन्होंने तीखे अंदाज में अजय चंद्राकर का बचाव किया। और फिर

अजय चंद्राकर ने कहा कैबिनेट की बैठक गोपनीय होती है। ओएसडी वहाँ कैसे पहुँच गया। विधि सचिव से

पूछिए कि ऐसे में गोपनीयता कहाँ रह गई।

 

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खड़े हुए और उन्होंने कहा आप कह रहे हैं पर क्या आप कभी अपने मुख्यमंत्री

से पूछा कि कैबिनेट की बैठक में संविदा कर्मी मौजूद क्यों रहते थे। हालाँकि इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा

कल क्या हुआ परसों क्या हुआ,मैं उस पर नहीं जाउंगा मैं आज की बात कर रहा हूँ।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।