टीआरपी न्यूज डेस्क। महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम

अजीत पवार के इस्तीफे के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन में

उत्साह की लहर है। ऐसे में एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बीजेपी नेता व

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसा। साथ ही, कहा कि शरद पवार ने

उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

 

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस के अचानक शपथ लेने पर गडकरी ने कहा था कि

क्रिकेट व राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। गौरतलब है कि नवाब

मलिक महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं।

 

गडकरी ने किया था यह ट्वीट:

23 नवंबर की सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अचानक मुख्यमंत्री पद की

शपथ ली थी। वहीं, एनसीपी लीडर अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया था।

ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पर निशाना

साधा था।

 

उन्होंने फडणवीस को बधाई देते हुए कहा था, ‘‘मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट

और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। अब आप समझ सकते हैं कि मेरा क्या

मतलब था।’’

 

नवाब मलिक ने ऐसे किया पलटवार:

गडकरी के बयान को लेकर नवाब मलिक ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,

‘‘बीजेपी नेता नितिन गडकरी जी कह रहे थे कि क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और

कुछ भी हो सकता है। शायद वह भूल गए थे कि शरद पवार आईसीसी के अध्यक्ष रह

चुके हैं। कर दिया न बोल्ड।’’  इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,

‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा महाराष्ट्र की जनता की जीत है।

जय महाराष्ट्र।’’

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।