रायपुर। आयकर विभाग द्वारा लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार की शाम

दबिश दी गई। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई करोड़ों

की टैक्स चोरी के मामले को लेकर की गई। राजधानी के पंकज इस्पात, सार्थक टीएमटी,

राधेमनी स्टील, विश्वगीता इस्पात व कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग

ने दबिश दी।

 

उरला क्षेत्र के अलंकार फेलोराइज में भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। इनके

अलावा अग्रसेन चौक स्थित केडिया स्टील, नगर निगम कालोनी अग्रसेन चौक स्थित

तिरुपति स्टील सहित कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई चल रही है।

आयकर विभाग ने सरिया, स्टील और स्पंज आयरन कारोबारियों के चार ग्रुपों के 26 ठिकानों

पर छापा मारा है। इसमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग स्थित 13 फैक्ट्री, दफ्तर और घर शामिल

है।

 

आयकर विभाग के करीब 150 अफसर और 100 पुलिसकर्मी द्वारा यह कार्रवाई शाम 5 बजे

शुरू की गई है। प्राथमिक जांच में करोडो़ रुपए के टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

उनके लेनदेन के दस्तावेज, कम्प्यूटर और स्टॉक रजिस्टर की जांच कर रहे है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।