नई दिल्ली/रायपुर। महाराष्ट्र में एक तरह से सरकार बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ

हो गया है। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के इस्तीफों के बाद शिवसेना प्रमुख

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस बीच बुधवार

को भी दिनभर भारी हलचल रहेगी। राज्यपाल के आदेश अनुसार, सुबह 8 बजे से

विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर चुने गए भाजपा के सभी

विधायकों को बारी-बारी से शपथ दिलाएंगे। माना जा रहा है कि इस काम में पूरा दिन

लग सकता है। इस बीच, खबर है कि उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से

मिलेंगे।

छत्तीसगढ़ धान खरीदी:

छत्तीसगढ़ की पहली बड़ी खबर ये है कि किसानों के धान खरीदी केंद्र सरकार के निर्धारित

दर 1850 मेें खरीदे जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने पांच

मंत्रियों की उपसमिति का गठन किया है जो किसानों को बोनस के एवज में किस प्रकार 2500

रुपए का भुगतान करें इसके लिए तेजी से प्रयास शुरु कर दिया है।

 

विधानसभा सत्र:

विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर दोहराया कि सरकार किसानों का

नुकसान नहीं होने देगी। उन्हें हर हाल में धान का बोनस देंगे। केंद्र सरकार के अड़ंगे की वजह

से हम सीे 2500 रुपए प्रति क्विंटल नहीं दे सकते, लेकिन देंगे जरूर। सरकार नई योजना शुरू

करेगी। नए बजट के साथ योजना शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही सदन ने प्रमुख विपक्षी दल

भाजपा की अनुपस्थिति में 4,546 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर

दिया। इससे चालू वित्तीय वर्ष का बजट एक लाख 4,787 करोड़ रुपए का हो गया है।

 

अनुपूरक बजट:

सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और भाजपा पर

जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना शुरू करके पूर्व प्रानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह

ने देश को गरीबी से उबारा था, हमारी सरकार भी उसी रास्ते पर चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि

किसानों को 2500 रुपये कैसे मिलेंगे इसे लेकर सबकी चिंता है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।