टीआरपी न्यूज डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अबू धाबी में हैं और वह

वहां टी-10 लीग क्रिकेट में दिल्ली बुल्स का प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान वह दिल्ली
बुल्स की जर्सी और डेनिम स्कर्ट पहन फुटबॉल खेलने उतरीं। खेल के दौरान उन्होंने जिस
खूबसूरती से पास लेकर गोल किया, उसे देखकर उनकी फुटबॉल प्रतिभा के सब कायल
हो गए।
यह वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खुद सनी लियोनी ने खुद किया है। उन्होंने कैप्शन
में लिखा है कि वॉट माई नेम, वॉट माई नेम?
इसके बाद उन्होंने इसका जवाब भी दिया है। बता दें कि जब दिल्ली बुल्स ने उन्हें अपने साथ
जोड़ा था, तब भी सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई थी।
View this post on Instagram
What’s my name..what’s my name? 🎶 #SunnyLeone @delhibullst10 @t10league Outfit @fancypantsofficial
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।