हैदराबाद। हैदराबाद में हुई वेटनरी महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या से लोगों में गुस्सा कदर बढ़ गया है कि

जिस थाने में चारों आरोपियों को रखा गया था उस थाने को भीड़ ने घेर लिया। गुस्साई भीड़ आरोपियों को
निकालने की मांग कर रही थी। इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर चप्पलें भी फेंकी।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को हैदराबाद के शादनगर
पुलिस स्टेशन में रखा गया था। नाराज लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी तो सैंकड़ों की तादाद
में भीड़ थाने पहुंच गई और उसका घेराव कर डाला। गुस्साई भीड़ आरोपियों को निकालने की मांग कर
रही थी।
इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर चप्पलें भी फेंकी। बता दें कि शनिवार सुबह ही चारों आरोपियो को
थाने में लाया गया था। लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो वह बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। हालात
अनियंत्रित होने के बाद आरोपियों को चंचलगुडा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करना पड़ा है।
देखें वीडियो….
#WATCH: Locals hurled slippers on police after police stopped them from entering Shadnagar police station, where the accused in rape&murder case of the woman veterinary doctor, were lodged earlier today. Accused have been shifted to Chanchalguda Central Jail. #Telangana pic.twitter.com/f8nV4yLiw3
— ANI (@ANI) November 30, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।