अनु ने कहा- कल मैं भी जलूंगी, लेकिन मैं लडूंगी

नई दिल्ली। हैदराबाद में बीती रात एक महिला डॉक्टर से गैंगरेप करके जलाकर उसकी हत्या कर

देने की घटना के बाद से पूरे देश में रोष व्याप्त है. इस जघन्य घटना ने एक बार फिर साल 2012 के

निर्भया गैंगरेप की याद दिला दी. हैदराबाद की महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ जो कुछ हुआ,

उसके बाद से पूरा देश गुस्से में है.

 

हैदराबाद रेप के विरोध में अनु सुबह से संसद भवन के बाहर धरने पर बैठी थी, जिसके बाद दिल्ली

पुलिस उन्हें उठाकर ले गई और उनके साथ मारपीट की गई. खुद अनु ने बताया कि तीन लेडी कान्स्टेबल

उनके ऊपर चढ़ गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों पुलिस अनु दुबे

से डर गयी?

 

ससंद भवन के पास सड़क पर अकेली बैठकर अपना विरोध जता रही अनु ने कहा कि “कल मैं भी

जलूंगी, लेकिन मैं लडूंगी. मैं उम्मीद नहीं कर रही की कोई और भी मेरे साथ यहां धरने पर बैठेगा.”

 

‘मैं अपने घर भारत में सुरक्षित क्यों नहीं हूं?’

अनु दुबे नाम की लड़की संसद भवन के पिछले गेट पर सुबह से शांति से बोर्ड लेकर बैठी थी. जिसपर

लिखा था, ‘Why I can’t feel safe in my home, India?’ यानी मैं अपने घर भारत में सुरक्षित क्यों

नहीं हूं? जब इस लड़की से पूछा गया कि वह यहां क्यों बैठी हैं? तो उन्होंने कहा, “सुबह 7 बजे से बैठी हूं.

निर्भया हो गया, कठुआ हो गया. छोटी बच्चियों का रेप हो रहा है. आज वो लड़की जली है कल मैं भी

जल जाऊंगी, लेकिन मैं लड़ूंगी. अब डरने का मन नहीं करता, अब मन भर गया है.’’

 

‘किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है’

अनु दुबे ने आगे कहा, “मेरे साथ कोई नहीं जुड़ा तो भी यहीं अकेले बैठूंगी. मैं किसी से मेरे साथ जुड़ने

की उम्मीद भी नहीं करती. मैं ऑफिस नहीं गई. पापा-मम्मी को भी नहीं बताया कि यहां बैठी हूं. मैं बहुत

नर्वस हूं.” अनु ने आगे कहा, “जवाब सरकार देगी, सांसद देंगे इसलिए सांसदों से मिलने और उनसे सवाल

पूछने यहां आई हूं. किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है.”

 

बता दें कि ससंद भवन के पास बैठी लड़की को दिल्ली पुलिस ने हटा दिया है. पुलिस ने लड़की से कहा

कि जंतर-मंतर जाकर प्रदर्शन करो. इससे पहले पुलिस ने लड़की को चाय-बिस्किट भी दिए.

 

हैदराबाद की बेटी के साथ क्या हुआ?

बता दें कि हैदराबाद में 22 साल की महिला डॉक्टर रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रही थीं. लेकिन बुधवार

को रास्तें में उनकी स्कूटी में पंचर हो गया और वह वहां रुक गईं. इसके बाद महिला ने अपनी बहन को फोन

करके बताया कि स्कूटी खराब हो गई है. मुझे बहुत डर लग रहा है. बाद में महिला के साथ गैंगरेप होता है

और उसे जलाकर मार दिया जाता है. पुलिस को महिला का शव जली हुई हालत में हाईवे पर ब्रिज के नीचे

मिला था.

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।