रायपुर/धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से धमतरी प्रभारी पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक

बृजमोहन अग्रवाल ने धमतरी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में अग्रवाल ने नगरीय निकाय

चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को चार्ज किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की दृष्टि से बेहद अहम चुनाव है।

जिसे हर हाल में जीतना है।

 

बृजमोहन ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि बनने लायक है। इस निगम चुनाव में भी हर सक्रिय

कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहता है। परंतु हमारी मजबूरी है कि एक वार्ड से एक ही को टिकट दिया जाएगा। ऐसे

में पार्टी का यह निर्णय सभी को स्वीकार करना होगा और कमल फूल को प्रचंड मतों से जिताने ताकत लगानी होगी।

 

1 साल में सरकार में ऐसा कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया :

 

बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नगरीय निकाय चुनाव में पराजय के

भय घबराई हुई है बीते 1 साल में इस सरकार में ऐसा कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया की जनता के बीच

जाकर वोट मांग सकते। शहर से गांव तक विकास के काम रुके पड़े हैं। जनता की भावनाओं को इस कांग्रेस

सरकार ने भांप लिया है। इसीलिए उन्होंने नगरी निकाय चुनाव में जनता के अधिकार कम कर दिए। महापौर

और अध्यक्ष के लिए जनता सीधे वोट करती थी परंतु अब केवल पार्षद के लिए ही वे मतदान कर सकेंगे।

 

बृजमोहन ने कहा कि चुनाव में निश्चित रूप से सत्ता का दुरुपयोग होगा। पार्षदों में से ही महापौर बनना है,

ऐसे में खरीद-फरोख्त होगी। महापौर-अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति भी हमेशा दबाव में काम करता रहेगा।

 

वादा खिलाफी को जन.जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता :

उन्होंने कहा कि या सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। जितने वादे किए एक भी वादे पूरे

नहीं किए हैं। युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता का वादा,गंगाजल हाथ में लेकर पूर्ण शराबबंदी का

वादा और 25 रुपए क्विंटल में धान खरीदने का वादा प्रदेश सरकार पूरा नहीं कर रही है। यह बात हमें जनता

के बीच में लेकर जाना है और कांग्रेस की वादाखिलाफी की बात को जन-जन तक पहुंचाना है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।