रायपुर। अगर आप कॉल ड्राप की समस्या से परेशान है तो यह खबर आपके लिए राहत बन सकती है।

भारत में ऐसी सर्विस आने वाली है, जिससे यूज़र्स वाईफाई (WiFi) के तहत कॉल कर सकेंगे।
फिलहाल एयरटेल (Airtel) अपने यूज़र्स के लिए यह खुशखबरी लाई है, जहां बिना सेलुलर नेटवर्क
(Cellular Network) के भी कॉल किया जा सकेगा।
ET टेलिकॉम पर दी गई के मुताबिक एयरटेल भारत के अलग-अलग लोकेशन पर Voice over Wi Fi
(VoWo-Fi) की टेस्टिंग कर रहा है। इसके तहत यूज़र्स के फोन में सेलुलर नेटवर्क ना होने पर भी वह
कॉल कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस को एयरटेल इस महीने दिसंबर में पेश करेगी।
बताया गया कि एयरटेल ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि वह कई लोकेशन पर VoWi-Fi ट्रायल कर
रही है और इसे जल्द सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा।टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Airtel की
VoWi-Fi सर्विस फिलहाल Samsung Galaxy Note 10+ जैसे फ्लैगशिप फोन के लिए उपलब्ध है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।