रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से चार दिन पहले सोमवार को समाप्त

हो गया। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है। विधानसभा का अगला सत्र बजट सत्र

होगा, जो फरवरी के अंतिम सप्ताह में हो सकता है।

 

सत्र के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बताया कि सत्र की छह बैठकों में कुल 30

घंटे चर्चा हुई। सत्र के दौरान कुल 1472 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई थी। इसमें 788 तारांकित और 684 अतारांकित

शामिल हैं। इसमें से 40 प्रशनों पर सदन में अनुपूरक प्रश्न पूछे गए। ध्यानाकर्षण की कुल 260 सूचनाएं प्राप्त

हुई। इनमें से 74 स्वीकार की गई और 61 सूचनाएं शून्यकाल की प्राप्त हुई। अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान

विनियोग विेधेयक समेत कुल आठ विधेयकों को चर्चा के बाद सदन ने पारित किया।

 

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के लिए संशोधन विधेयक पारित

शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की स्थापना के लिए सोमवार को विानसभा ने विश्वविद्यालय संशोधन

विेधेयक पारित कर दिया। सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायकों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया। हालांकि

विपक्ष के कुछ सदस्यों को जांजगीर-चांपा जिले के कॉलेजों को नए विश्वविद्यालय से जोड़े जाने पर आपत्ति थी।

इसके बावजूद विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।