नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज -7 की घोषणा कर दी है। निवेशक इस

सरकारी  बॉन्ड में 2 से 6 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। मोदी सरकार की इस स्कीम के तहत आप

सस्ते में सोना खरीद सकते हैं।

 

207 रुपए प्रति ग्राम सस्ता सोना

सोने का मौजूदा बाजार भाव करीब 3952 रुपए प्रति ग्राम है। लेकिन सरकार की इस स्कीम यानी सॉवरेन

गोल्ड बॉन्ड सीरीज 7 के तहत आप केवल 3795 रुपए प्रति ग्राम की दर से खरीद सकते हैं। वही अगर

आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। मतलब एक

ग्राम सोने की कीमत केवल 3745 रुपए प्रति ग्राम होगी। इस तरह आप एक ग्राम सोने पर 207 रुपए की

बचत कर सकते हैं।

 

कहां से खरीद सकते हैं ये बॉन्ड :

सरकार की ओर जारी किए गए ये बॉन्ड आप बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक

होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं। ये बॉन्ड बैंकों से ऑनलाइन भी

खरीदे जा सकते हैं।  सरकार की इस स्कीम के तहत आप एक वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक 500 ग्राम

सोने का निवेश कर सकते हैं। जबकि न्यूनतम निवेश एक ग्राम का भी हो सकता है। वहीं इस स्कीम में

निवेश करने पर आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी।

 

फिजिकल डिमांड को कम करना मकसद :

दरअसल सरकार सोने में कालाबाजारी रोकने और इस क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए फिजिकल गोल्ड

की डिमांड को कम करना चाह रही है। इसी के तहत सरकार समय समय पर इस तरह की स्कीम देश

की जनता के लिए लाती रहती है। लोग ज्यादा से ज्यादा इसमें निवेश कर सकें इसके लिए सरकार

इसमें टैक्स छूट के साथ-साथ अन्य ऑफर्स भी मुहैया कराती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।