टीआरपी डेस्क। बिना चाय पिये काम पर नहीं जाता यह घोड़ा,खबर की शुरुआत पढ़कर

आपको अटपटा जरूर लगा होगा। मगर ये सच है। वैसे तो चाय से दिन की शुरुआत करने
वालों की कमी नहीं है। देश और दुनिया में अधिकांश लोग सुबह उठकर चाय पीते हैं और
उसके बाद ही उनका दिन शुरू होता है। सुबह अगर टाइम पर चाय या कॉफी ना मिले तो
उनका मूड उखड़ जाता है और पूरा दिन अपने आप में कुछ अधूरापन सा लगता है।
कुछ ऐसा ही हाल मर्सीसाइड पुलिस के हार्स जैक का है। जिसकी उम्र 20 साल है वो 5 साल
की उम्र से ही चाय का शौकींन है। जैक को जिस दिन चाय नहीं मिल पाती है, वह अपने काम
पर ही नहीं जा पाता है। जैक का यह चाय प्रेम अब विश्व भर की मीडिया के लिए रोचक खबर
बन चुका है। करीब एक सप्ताह पहले ही ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से अभी तक यह 2
लाख से अधिक बार देखा गया है और इस पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
मर्सिसाइड पुलिस के माउंटेड सेक्शन के जितने भी अधिकारी हैं, सभी जैक की इस खास आदत
से वाकिफ हैं।
इसके चलते जैक को अब रोज सुबह चाय पिलाई जाती है। उसके सामने एक कप भरकर चाय रखी
जाती है और वह बड़े मन से सिप ले लेकर चाय पीता है।
अगले साल है रिटायरमेंट
मर्सीसाइड पुलिस माउंटेड सेक्शन मैनेजर और ट्रेनर लिंडसे गावेन कहते हैं, “जेक उन बारह घोड़ों में
से एक है, जिन्हें हमारे साथ काम करने के दौरान मिला है। अगले साल जैक रिटायर हो जाएगा, इसलिए
उसकी चाय का अभी से ध्यान रखा जा रहा है।
अफसरों का कहना है कि रिटायर होने के बाद जैक लिवरपूल के अलर्टन नामक स्थान पर रहेगा। यहां
भी उसके लिए सुबह की चाय का इंतजाम किया गया है। उसे एक बड़े से कप में चाय दी जाएगी।
We have a new episode of #wintermorningwakeups featuring Jake. Jake refuses to get out of bed until he is brought a warm cup of @tetleyuk tea. Once he has drank this he is ready for the day. #StandTall #PHJake #NotStandingAtAll #BrewInBed #TeaTaster pic.twitter.com/iJXm32hlad
— Mer Pol Mounted (@MerPolMounted) November 20, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।