टीआरपी न्यूज। पश्चिम बंगाल में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ के बीच

तनाव बढ़ता जा रहा है। विधानसभा स्पीकर ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को गुरुवार को विधानसभा

में लंच पर बुलाया था लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया। इसके साथ ही दो दिन के

लिए विधानसभा को बंद कर दिया गया। जब गवर्नर जगदीप धनखड़ गुरुवार को विधानसभा पहुंचेे

तो मेन गेट बंद होने कारण उन्होंने गेट नंबर दो से सदन में प्रवेश किया और वहीं गेट पर धरने पर बैठ

गए।

 

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के विधानसभा के बाहर सुबह उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा

हो गई जब राज्यपाल जगदीप धनखड़ वहां पहुंच गये। पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र दो दिन के लिए

स्थगित है। ऐसे में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को गेट बंद होने की वजह से गेट नंबर-2 पर कुछ देर

तक इंतजार भी करना पड़ा। हालांकि, थोड़ी देर बाद वे गेट नंबर-1 से परिसर में दाखिल हुए।

 

इस दौरान मीडिया से मुखातिब राजपाल नेे कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐसेेे गणतंत्र नहीं चलेगा।

यह उनका अपमाान है। राज्य में कई मौकों पर उनका अपमान किया गया है और यह एक साजिश है।

नाम नहीं लेतेेेे हुए उन्होंने इशाारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर किया। इस दौरान राज्यपाल ने

फाटक बंद होने के लेकर सवाल भी उठाए।

 

राज्यपाल ने विधानसभा पहुंचने पर कहा, ‘मेरा मकसद इस ऐतिहासिक इमारत को देखने का था,

लाइब्रेरी विजिट करने का था। विधानसभा स्थगित है, इसका ये मतलब नहीं है कि सदन को भी

बंद रखना है। पूरा सचिवालय खुला होना चाहिए।’ इसके बाद राज्यपाल ने कहा, ‘जब मैं यहां आया

था तो राज्यपाल और दूसरे वीवीआईपी के लिए इस्तेमाल होने वाले गेट बंद थे लेकिन मैं दूसरी

गेट से गया जो खुला हुआ था। पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही दो दिन के लिए स्थगित

किए जाने पर राज्यपाल के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ गतिरोध और अधिक गहरा गये हैं।

 

बोले.‘न तो रबड़ स्टांप हूं और न ही पोस्ट ऑफिस

धनखड़ की ओर से किए गये ट्वीट में कहा गया, ‘राज्यपाल के तौर पर मैं संविधान का पालन करता हूं

और आंख बंद कर फैसले नहीं ले सकता। मैं ‘न तो रबड़ स्टांप हूं और न ही पोस्ट ऑफिस।’ उन्होंने कहा,

‘मैं संविधान के आलोक में विधेयकों की जांच करने और बिना विलंब के काम करने के लिए बाध्य हूं।

इस मामले में सरकार की तरफ से विलंब हुआ है।’

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।