टीआरपी डेस्क। भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर का दिन बेहत खास है। आज भारतीय
क्रिकेट के 4 सूरमाओं का जन्मदिन है। इन खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह,
श्रेयस अय्यर, करुण नायर शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह:
अहमदाबाद में जन्में जसप्रीत बुमराह का आज 26वां जन्मदिन है। 6 दिसंबर 1993 को जन्में
बुमराह न सिर्फ वन-डे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं
बल्कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी भी हैं। बुमराह 58 वनडे मैचों में 103 विकेट
ले चुके हैं। वहीं 42 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 51 विकेट अपने नाम किए हैं. 12 टेस्ट मैचों
बुमराह ने हैट्रिक सहित 62 विकेट निकाले हैं।
रवींद्र जडेजा:
गुजरात के जामनगर में जन्में रवींद्र जडेजा का आज 31वां जन्मदिन है। 6 दिसंबर 1988 को
सौराष्ट्र में जन्मे जड्डू भारत के लिए अब तक 156 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 30.84
की औसत से 2128 रन बनाए हैं। जडेजा बिना कोई शतक लगाए 11 फिफ्टी जमा चुके हैं। बाएं
हाथ के इस स्पिनर ने 178 विकेट भी चटकाए हैं। टेस्ट में जडेजा ने 211 विकेट झटके हैं और
उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 48 रन देकर 7 विकेट है।
श्रेयस अय्यर:
मुंबई में जन्में इस मध्यक्रम बल्लेबाज का आज 25वां जन्मदिन है। 6 दिसंबर 1994 को पैदा
हुए श्रेयस को भले ही ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन अब लगता है कि नंबर चार की पहेली
सुलझाने के लिए यह खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है। IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कमान
संभालने वाले श्रेयस अबतक तक 9 वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का
प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
करुण नायर:
जोधपुर में जन्मे करुण नायर आज 28 साल के हो गए। मूलत: कर्नाटक के रहने वाले करुण नायर
टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। यह हैरान
ही करता है कि टेस्ट मैच में तिहरा शतक ठोकने के बाद वह अब तक तीन ही टेस्ट मैच खेल पाए।
अब करुण नायर घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन का लोहा दिखाकर टीम में वापसी की उम्मीदों में लगे
हुए हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।