नई दिल्ली। डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

ने 16 दिसंबर से ग्राहकों को 24 घंटे नेशनल इले‍क्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिये

लेनदेन की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।

 

RBI ने कहा है कि 16 दिसंबर से एनईएफटी सेवा 24 घंटे और 365 दिन उपलब्‍ध होगी।

इसका मतलब है कि अवकाश के दिन भी अब एनईएफटी के जरिये धन स्‍थानांतरण किया

जा सकेगा।

 

मौजूदा समय में ग्राहक इस सेवा का लाभ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर

प्रत्‍येक कार्य दिवस पर सुबह आठ बजे से लेकर शाम 7:45 बजे तक उठा रहे हैं।

 

RBI ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर सभी बैंकों से 24 घंटे एनईएफटी सुविधा के लिए

आवश्‍यक कदम उठाने और जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन

को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। बैंकों से कहा गया है कि वे ग्राहकों को इसका

फायदा दें।

 

 

 

क्या है NEFT

NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर देश में बैंकों के जरिये फंड ट्रांसफर करने की

एक ऑनलाइन सुविधा है। इंटरनेट के जरिये दो लाख रुपए तक के लेनदेन के लिए एनईएफटी

का इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिये किसी भी शाखा के किसी भी बैंक खाते से किसी भी

शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है।

 

2020 में NEFT शुल्‍क से मिल सकती है मुक्ति

नए साल में ग्राहकों को बैंकों की ओर से नई सौगात मिल सकती है। जनवरी 2020 से ग्राहक को

बैंकों से NEFT के जरिये किये जाने वाले लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। नोटबंदी की

तीसरी वर्षगांठ पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध

में एक प्रस्ताव पेश किया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।