टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इस साल अलग तरह के किरदारों और जानदार एक्टिंग
से बॉलीवुड में सुपरहिट की हैट्रिक देकर लोगों का ध्यान खींचा है। बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म
‘पति पत्नी और वो’ की धमाकेदार ओपनिंग के बाद एक ही साल में तीन हिट्स का ताज भूमि के सिर पर आ
चुका है।
याद दिला दें कि इस दिवाली पर उनकी फिल्म ‘सांड की आंख’ ने अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’ और
राजकुमार राव की ‘मेड इन चाइना’ के साथ रिलीज होने के बाद भी तारीफें बटोरीं वहीं बीते महीने रिलीज
हुई फिल्म ‘बाला’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर रही है। ऐसे में इस तीसरी फिल्म ‘पति पत्नी
और वो’ की बिगेस्ट ओपनिंग से भूमि के पांव जमीन पर नहीं रुक रहे हैं।
इस खुशी में भूमि का कहना है कि , “एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह एक अविश्वसनीय वर्ष रहा है।
मैंने इस तरह की भूमिकाएं की हैं कि यह रचनात्मक रूप से संतोषजनक रही हैं। मुझे उम्मीद है कि
‘पति पत्नी और वो’ मेरे लिए एक बार फिर पॉजिटिव नोट लाकर साल की एक बड़ी हिट बन जाएगी।
इस फिल्म में भूमि के साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन
मुदस्सर अजीज ने किया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।